Best Motivational Story For Faceng Problem in Hindi. जंगली भैंसे की सीख

Moral mantraa in Hindi for facing problem

जंगल में भैसों का एक झुंड घूम रहा था। उसमें जंगली भैंसे की कुछ बछड़े भी थे।एक बछड़े ने अपने पिता से पूछा – क्या इस जंगल में ऐसी कोई चीज है, जिससे हमें डरने की जरूरत है ?”
यह सुनकर जंगली भैंसे ने कहा – ” बेटे शेरों से सावधान रहना।”
तब बछड़ा बोला – ” हां मैंने भी सुना है कि शेर बड़े खतरनाक होते हैं। अगर कभी भी शेर दिखा तो मैं तुरंत वहां से दौड़ लगा दूंगा।”
यह सुनकर भैंसे ने उसे टोका – ” नहीं – नहीं! ऐसा करने से तो तुम बड़ी मुश्किल में फस जाओगे।”

बछड़े को यह बात समझ नहीं वह बोला – ” ऐसा क्यों ? जब शेर सामने हो तो भागने पर मैं मुश्किल में कैसे फंस जाऊंगा ?”
भैंसे ने उसे समझाया – ” यदि तुम भागोगे तो शेर तुम्हारा पीछा करेगा। भागते समय वह तुम्हारी पीठ पर हमला कर तुम्हें आसानी से नीचे गिरा सकता है, और एक बार तुम गिर गए तो मौत पक्की समझो।”
यह बात सुनकर बछड़े ने घबराते हुए पूछा – “ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?”
भैंसे ने कहा – “अगर तुम कभी भी शेर को देखो तो अपनी जगह डटकर खड़े हो जाओ और यह दिखाओ कि तुम जरा भी डरे हुए नहीं हो, शेर को अपने नुकीले सिंह दिखाओ और खुरो को जमीन पर पटको। अगर तब भी शेर न जाए तो धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ो और अंत में पूरी ताकत के साथ उस पर हमला कर दो।”
यह सुन बछड़ा बोला – ” ऐसा करने में तो बहुत खतरा है , अगर शेर ने पलटकर मुझ पर हमला कर दिया तो?”
यह सुन भैंसे ने कहा – “बेटे अपने चारों तरफ देखो क्या दिखाई देता है ?”
बछड़े ने देखा कि उसके चारों और ताकतवर भैंसो का बड़ा सा झुंड था। तब भैंसे ने फिर बोला -” कभी भी तुम्हें डर लगे , तो यह याद रखो कि हम सब तुम्हारे साथ हैं। अगर तुम मुसीबत का सामना करने के बजाए भाग खड़े होते हो, तो हम तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। लेकिन यदि तुम साहस दिखाते हो और मुसीबत से लड़ते हो , तो हम मदद के लिए ठीक तुम्हारे पीछे खड़े होंगे।”
यह सुन बछड़े ने गहरी सांस ली और अपने पिता को इस सीख के लिए धन्यवाद दिया।

MORAL – हमारी जिंदगी में भी कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं जिनसे हम डर भाग जाना चाहते हैं, लेकिन वह समस्याएं हमारा पीछा नहीं छोड़ती। इसलिए समस्याओं का सामना करें। जब हम जूझने का हौसला दिखाएंगे, तो समस्याएं खुद-ब-खुद कमजोर पड़ जाएगी।


You Must Read Also………

———————————————————————
यह स्टोरी अगर आपको पसंद आई है तो like करेँ और ज्यादा से ज्यादा लोगोँ को share करेँ और comments करें। ताकि positivity सभी लोगो तक पहुच पाए। अगर आपके पास कोई अच्छी story , article या  फिर कोई useful नॉलेज हो तो जरुर share करेँ , उसे हम आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे। हमारा e-mail id- moralmantra@gmail.com है  

Moral Mantra की अगली post प्राप्त करने के लिए अपना email id डाले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!