सफल लोगों की 5 आदतें ( 5 Habits Of Successful People In Hindi )
हमारा व्यवहार हमारी आदतों (Habits) का प्रतिबिंब होता है और हमारे व्यवहार ही यह दर्शाता है कि हम सफल होंगे या असफल। कहा जाए तो हमारी Success और हमारे Failure होने में हमारी आदतों का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर हमारी आदतें अच्छी है तो हम जरूर सफल होते हैं और अगर हमारी आदतें खराब है तो हम बहुत मेहनत करने के बाद भी असफल होंगे। अब बात यह आती है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारी आदतें अच्छी है या नहीं ओर अगर अच्छी नहीं है तो वह कौन सी आदतें हैं जो एक सफल व्यक्ति ( Habits Of Successful People ) मैं होती है जिनको Follow करके हम भी हमारी Life में Successful बन सकते हैं।
यह सफल लोगों की सारी आदतें (Habits Of Successful People) उनके जीवन को ध्यान से देखने पर नजर आती है वैसे तो Successful लोगों में कई सारी Habits होती हैं लेकिन यह पांच Habits Normally हर Successful व्यक्ति में देखी जाती है जो हमें Follow करना चाहिए।
सफल लोगों की 5 आदतें
(5 Habits Of Successful People In Hindi)
1. सकारात्मक सोच (Positive Thinking) –
Positive Thinking is Key of Success (सकारात्मक सोच सफलता की चाबी है) क्योंकि जितने भी Successful People हुए हैं उन सभी के अंदर Positive Thinking की Habit जरूर थी। Stanford Research Institute में एक Study में पाया गया कि Success 88% Positive Thinking और 12% Education की वजह से मिलती है। मैंने एक famous Book में पढ़ा था कि हमारी Positive Thinking हमारे दिमाग की ऊर्जा रूपी फसल को बढ़ावा देती है, तो Negative Thinking Success के दुश्मन खरपतवार को। अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम हमारे Thinking रुपी जल से किसको सींचे।
जितने भी Successful लोग है वह हर चीज के बारे में Positive नजरिया रखते हैं, जिसके कारण उनके आसपास के लोग भी प्रभावित होते हैं और वह भी Positive होते जाते हैं और एक Positive माहौल बन जाता है। इस Positive माहौल का असर यह होता है कि उनको इससे संतुष्टि (Satisfaction) , खुशी (Happiness) , मन की शांति (Inner Peace ) , अच्छा स्वास्थ्य ( Better Health) मिलता है, उनके Relationship अच्छे होते हैं और Success उनकी ओर आकर्षित होती है। इसलिए Always Think Positive .
Read also – सच्ची मदद
2. लक्ष्य बनाकर योजना बनाना (Set Goal and Make Plan) –
Habits Of Successful People में Goal Set करना और उसको Achieve करने की योजना बनाना भी अहम है आप देखोगे कि जितने भी Successful लोग हुए हैं उन्होंने अपने खुद के Goal बनाएं और उसको Achieve करने का Plan बनाया और उस पर लग गए , तभी वह Success हुए हैं। ज्यादातर वही लोग असफल होते हैं जिनके पास कोई लक्ष्य (Goal) नहीं होता , जबकि सफल लोग अपना Goal बनाते हैं जैसे अभी Jio Sim लांच हुई है उसका Goal है कि 2017 तक 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बनाना है। इस Goal को बनाने के बाद एक Plan बनाया गया और पूरी Team इस Goal को Achieve करने में लग गई। तो यह एक बहुत ही जरूरी habit है Success होने के लिए कि हम हमारे Goal Set करें।
Goal से related और भी important articles ऑफ About Goals पर Click करके पढ़ सकते हैं।
बहुत ही अच्छा post है, share करने के लिए धन्यवाद। 🙂 🙂
Bahut hi achi post hai….ye quality kisi ko bhi kaamyaab bana sakti hai.
Kahawat hai ki bin guru ke gyan nahi bahut hi achhi achhi janne ko mili
me v lml business krta hu but mujhe bahut problem AA rhi h avi lekin me MLM krna band nhi krunga my sucsecc is life MLM
Bahut hi important article likha hai apne, apke article se hame bahut hi accha gyan mila hai…….Thanks..
Aapko Dil s thank you sir aap apna kimati smay de kr es article ko taiyar kiye h aapko bahut bahut Dhanyavad
Really awesome post..Life changing thoughts..