Time Quotation in Hindi.समय पर महान व्यक्तियों के विचार
Time Quotation in Hindi
समय पर महान व्यक्तियों के विचार
1. आप कभी -न -कभी लेट हो सकते हैं ,लेकिन समय कभी लेट नहीं होगा।
2. गुजरे वक्त को दोबारा हासिल करना असंभव है।
3. समय ही दो जगहों के बीच का सबसे लम्बा रास्ता है।
4. जो बीत गया वो कल था , जो आने वाला वो भी कल है ,लेकिन हमारे पास सिर्फ आज का समय है , इसलिए आज से ही सुरुआत करनी होगी।
5. आप समय खुद बनाते है। अगर आप कहते हैं कि समय नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आप वे काम करना नहीं चाहते हैं।
6. 3 घंटे पहले पहुंचना एक मिनट लेट पहुंचने से बेहतर है।
7. आप जो कुछ चाहते है मिलेगा , लेकिन सब कुछ एक वक्त पर मिल पाना मुश्किल है।
8. आप जो वक्त मौज -मस्ती करने में गुजारते हैं , उसे टाइम की बर्बादी कहना बिलकुल गलत यही
9. समय और धैर्य , ऐसे दो हथियार हैं , जिनसे कोई भी जंग जीती जा सकती है।
10. महान लोग इसलिए महान नहीं होते , क्योंकि वे हर वक्त सोचते हैं। वे जैसा सोचते है , वैसा ही करते हैं इसलिए महान कहलाते हैं।
11. जिस तरह समय के साथ टूटी हुई बाजू या टांग जुड़ जाती है। ठीक उसी तरह समय के साथ टूटा हुआ दिल भी जुड़ जाता है। धैर्य रखिए।
12. समय ऐसी चीज है , जो सब चाहते हैं , ज्यादा और ज्यादा चाहते हैं , लेकिन ज्यादा तर लोग समय की बर्बादी ही करते हैं।
13. आप चाहें या न चाहें लेकिन समय हर चीज को अपनी गिरफ्त में कर ही लेता है।
14. समय ऐसी चीज़ है जो सभी चीजों को एक साथ घटने से रोकता है।
यह आर्टिकल कैसा लगा comments जरूर करे , ताकि हम और useful knowledge post कर पाये। और अगर आप के पास कोई motivational Hindi story या article है तो हमे भेजे हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ पोस्ट करेंगे। Thanks . हमारी e-mail id- moralmantra@gmail.com है।
very nice