नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में (Network Marketing Quotes Hindi)
आज में आपके लिए Network Marketing Quotes लेकर आया हु, Network Marketing Business (MLM Business) 21 सदी का Business है जिसमे आप बिना ज्यादा Money Invest किये हुए एक बहुत ही बड़ा Business खड़ा कर सकते है। मै इससे पहले “Network Marketing क्या है ?” में आपको विस्तार से समझा चूका हूँ आज जो Network Marketing Quotes Hindi में लाया हु यह बड़े बड़े Businessmen और Motivational Speakers ने कहे है अगर आपको यह Marketing Quotes Hindi पसंद आये तो अपने सभी groups में और सभी team members को share करना ना भूलें।
Network Marketing के यह Quotes पढ़ कर आप जरुर inspire होंगे क्योकि Network Marketing को हर कोई नहीं समझ पाता है और जो समझ जाता है वह बहुत ऊंचाई तक जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में (Network Marketing Quotes Hindi)
एक बार फैसला ले लिया तो फिर उस
पर कोई चर्चा नही,
क्योकि बार बार चर्चा करने से आत्मविश्वास
ख़त्म होने लगता है!
अगर मुझे फिर से सब कुछ
start करने का मौका मिले,
तो मै network marketing
से start करना चाहूँगा!
निर्णय करने वाला शिकायत नही करता,
और शिकायत करने वाला कभी
निर्णय नही कर पाता!
यह भी पढ़े – Network Marketing क्या है ?
आपने सोचा है की मुझे करना ही होगा
और विश्वास किया है की मै कर
सकता हूँ तब आप उसे प्राप्त कर लेंगे!
दुनिया में सभी महान इंसान
network building पर काम करते
है और सामान्य व्यक्ति उस network
में जॉब ढूंढते है!
कभी भी आमदनी के एक
source पर depend मत रहिये,
जीवन में invest करते रहे और
आमदनी के source बनाते रहे!
network marketing 21th century का
सबसे ज्यादा उभरने वाला business है,
अगर आज का युवा इसका हिस्सा नही
बनता तो वह अपने युग के सर्वश्रेष्ठ
business से वंचित रह जाएगा!
यह भी पढ़े – Direct Marketing में Team ( build ) बनाने की 12 टिप्स Hindi में ।
व्यवसायिक जीवन में सफलता प्राप्त
करने का सबसे आसान तरीका है,
network बनाते रहे!
ये जीवन आपको एक बार मिला है
मगर आपने इसे सही तरीको से
जिया है तो एक बार ही काफी
जिन्दगी के लिए!
कोशिश ये ना करे की एक सफल
व्यक्ति बना जाए,
कोशिश ये करे की एक सम्मानीय
व्यक्ति बना जाए!
यह भी पढ़े – नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे
सफलता के लिए घर से निकलना
होगा लोगो से जाकर मिलना होगा
यही networking है आपको इस
पर कार्य करना होगा!
अपने सपनो पर ध्यान दे,ना की
अपने मार्ग में आने वाली समस्याओ पर,
तब आपके सपने स्वयं पुरे हो जाएँगे यह
आपके लिए आश्चर्य करने लायक होगा!
networking एक तरह से खेती करने के समान
है क्योकि इसके द्वारा रिश्तो की उपज
होती है!
यह भी पढ़े – सफल लोगों की 5 आदतें
हम में से अधिकांश लोग अपने
सपनो को नही जी रहे,
क्योकि हम दुसरो के डर के साये
में जी रहे है!
एकता हमारी ताकत है,
जब हम साथ काम करते है
तो हम उन चीजो को भी प्राप्त कर
जाते है जो हमारे लिए असामान्य होती है!
बड़ी जीत के लिए कभी कभी
आपको बड़े जोखिम उठाने
पड़ेंगे उनके बिना आप सफलता
का स्वाद नही चख सकते!
आपका व्यवसाय आज के युग
में networking में नही है इसका
अर्थ है की आप व्यवसाय नही कर रहे!
यह भी पढ़े – Sales Marketing Team को Motivate करने की 8 Tips
हमारे पास पैसो की कमी है
ऐसा नही है, असल में हमारे पास
उन लोगो की कमी है जो अपने
सपनो के लिए अपनी जान भी दे दे!
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है
वो नौकरी करते है,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते है!
आज आप जवान है
सिखने के लिए जिये, ना की
कमाने के लिए कमाने के लिये
जिन्दगी अनेक मौके देगी!
आने वाले युग का सबसे
भरोसेमंद व्यवसाय
network marketing
होगा!
दोस्तों उम्मीद है यह Network Marketing Quotes आपको अपने Network Marketing Business को आगे बढ़ाने में जरुर मदद करेंगे , आप इन Network Marketing Quotes को अपने सभी Team Members के साथ जरुर share करें ताकि वह भी इन Motivational Quotes को पढ़ कर inspire हो और आगे बढ़े।
It’s real thoughts of 21 century
So u will do networking continue guys….
My heart touching quotes
हैलो सर , आपका आर्टिकल बहुत अच्छा लगा,
नेटवर्क मार्केटिंग मे मेरा भी चार साल का expriance हैं , लेकिन मैं सक्सेस नहीं हो पाया