अच्छा Leader बनने के लिए अपनाये यह 10 Leadership Qualities in hindi
वैसे सही कहा जाये तो एक अच्छा Leader बनाना आसान बात नहीं है, एक अच्छा Leader बनने के लिए कई सारी Leadership Qualities का होना जरुरी है तभी हम एक अच्छे Leader बन सकते है कई लोग leader बनने के चक्कर में boss बन जाते है जिससे वह अपनी team को या अपने employs को अच्छे से नहीं सम्भाल पाते है और इसका नतीज़ा team के लोगों की productivity धीरे धीरे काफ़ी कम हो जाती है इसी लिए आज हम आपके साथ एक अच्छा leader बनने के लिए 10 leadership qualities share करने जा है जिससे आपको एक अच्छा leader बनने में सहायता मिलेगी और आप अपनी team को अच्छे से lead कर पाएंगे तो आईये जानते है कि वह 10 leadership qualities in Hindi कौनसी है।
10 Leadership Qualities to become a good leader in hindi (अच्छा Leader बनने के लिए अपनाये यह 10 Leadership Qualities)
एक अच्छे Leader के अंदर कई सारी Qualities होती है और इन्ही multiple Qualities के कारण ही एक आम आदमी एक अच्छा Leader बनता है इनमे से कुछ Qualities के बारे में मै पहले Leader और Leadership Qualities क्या है ? में बता चूका हूँ अगर यह Qualities एक आम आदमी के अंदर Develop हो जाये तो वह एक अच्छा Leader बन जाता है।
1. – अपना उदाहरण पेश करें (Lead By Examples) – एक Good Leader बनाने के लिए यह Leadership Quality होना बहुत जरुरी होती है जिस तरह से एक इंजिन के पीछे ही सारे डिब्बे चलते है उसी तरह से एक Leader के पीछे पूरी Team चलती है, जैसी आपकी Speed होगी वैसी ही आपकी Team की Speed होगी, इसलिए अपनी Team के सामने हमेशा अपना example पेश करें जो कि Action से होता है। अगर आप चाहते है कि आपकी Team के सभी लोग समय पर आये तो सबसे पहले आपको समय पर आना होगा और हो सके तो समय से पहले आना होगा। अपने सुना ही होगा “Action Speak Louder Than Words “.
2. – थोड़ी विनम्रता रखें (Be Little Polite) – एक अच्छा Leader बनने के लिए आपके अंदर थोड़ी विनम्रता होना भी जरुरी है जिससे आपके और Employ या आपकी Team के साथ अच्छा तालमेल बना रहे। बीना विनम्रता के आप एक
Boss के जैसे बन जाते है जिससे आपकी Team आपकी बातें गर्दन झुकायें एक कान से सुनती है और दुसरे कान से निकाल देती है। थोड़ी सी विनम्रता से आपकी Team और आपके Client प्रभावित होंगे जिससे आप एक अच्छे Leader बनेंगे।
3.- प्रभावशाली तरीके से बात करें (Communicate Effectively) – एक अच्छा Leader बनने के लिए आपको अपने अंदर प्रभावी तरीके से बात करने की कला विकसित होना जरुरी है। यह Quality हमारी Life और Work दोनों में काम आती है, याद रहे बात करने का मतलब दोनों तरफ से बात होना (Two way communication) जरुरी है इससे आपको आपकी team members को जो परेशानी हो रही है उसका भी पता चलेगा और आप अपनी बात उन तक आसानी से और अच्छे तरीके से पहुंचा पाओगे।
4.- Productivity बढ़ाने के लिए Meetings करें – Team members / Employs के साथ meetings करते रहें जिससे उन्हे motivation मिलता रहे। Meetings करने से आपकी team के मन में आपकी एक अच्छे Leader की छवि उभरेगी और आपके अंदर लोगों को Lead करने की Quality भी आएगी।
5.-ज्यादा Caring भी ना बने – एक अच्छे Leader के अंदर यह Leadership Quality होना भी बेहद जरुरी है आपको Caring और विनम्र होना चाहिए पर आपको Limit का भी पता होना चाहिए , ज्यादा caring और विनम्र होने से team के मन में आपके प्रति एक leader की भावना कम हो जाती है वह आपको excuse देना शुरू कर देते है, उन्हें लगता है कि आप कुछ नहीं कहेंगे। इससे उनकी productivity कम होने लगती है इसलिए जरुरुत पड़ने पर आपको strict होना भी आना चाहिए जिससे आपकी team के मन में कोई confusion ना रहे कि आप चीजों neglect कर देंगे।
6. – अपना मार्गदर्शक ढूंढे – जैसे कि कहा जाता है “Nobody Can Know Everything” इसलिए आप भी अपना मार्गदर्शक चुने जो आपके भरोसे का हो, जो जरुरत पड़ने पर आपको सलाह दे सके। क्योकि कई बार हमको सलाह की जरूरत पड़ती है जिससे हम सही निर्णय ले सकें।
7.- हमेशा Motivate रहें – एक अच्छा leader बनने के लिय हमेशा motivate रहना जरुरी है। हमेशा motivate रहने से हमारे अंदर सकरात्मक उर्जा आती है और जो भी हमारे सम्पर्क में आता है वह motivate हो जाता है। आप हमेशा अपनी team के लिए Generator की तरह काम करते हो जब भी कोई demotivate होता है और आपके संपर्क में आता है आपसे बात करता है वह charge (motivate ) हो जाता है, आपको ऐसा अपने आपको बनाना पड़ेगा।
8.- लक्ष्य पर ध्यान रखें – आपके पास कितनी भी तेज चलने वाली कार क्यों ना हो पर यदि आपको यह पता नहीं है कि आपको जाना कहाँ है तो आप कभी भी वहां नहीं पहुँच पाओगे जहाँ आपको पंहुचना चाहिए था। इसी तरह यदि आप बहुत ही motivate है और लोगों को अच्छे से lead कर सकते है लेकिन आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर नहीं है तो आप कभी भी सफ़ल नहीं होंगे और कभी भी अच्छे leader नहीं बन पायेंगे इसलिए अपने लक्ष्य को कभी ना भूलें।
9.- अपने past से सीखें – एक अच्छे leader के अंदर यह Quality होती है कि वह अपने past से सीखता रहता है। एक successful business चलाने के लिए आपको अपने past में की गई गलतियों या success और आपके लिए गए actions के results को हमेशा याद रखना चाहियें और उनसे सीखते रहना चाहिए। जो व्यक्ति अपने past से नहीं सीखता वह बार बार एक ही गलती या एक जैसी गलतिया करता रहता है और एक चक्रव्यूह में फ़स जाता है जहाँ से वह बाहर नहीं आ पाता, इसलिए एक अच्छा leader past से सीखता है और आगे बढ़ता है।
10.- सीखना नहीं छोड़े – एक रोकेट तब तक ऊपर जाता रहता है जब तक कि वह अपने आपको पीछे से आगे धकाता रहता है, उसके बाद वह निचे आना शुरू कर देता है। इसी तरह एक अच्छा leader बनने के लिए अपने आप में सुधार करते रहें, कुछ ना कुछ नया सीखते रहें।
उम्मीद है आपको यह अच्छा Leader बनने के लिए अपनाये यह 10 Leadership Qualities in hindi जरुर पसंद आयी होगी इन 10 Leadership Qualities in hindi को अपने Team Members और Friends के साथ share करना ना भूलें।
leadership pe bahut hi achha nowllege share kiya hai aapne
tx for sharing