Goal Setting करने के लिए SWOT Analysis कैसे करते है ?[ SWOT Analyses For Goal Setting In Hindi] - Moral Mantra

Goal Setting करने के लिए SWOT Analysis कैसे करते है ?[ SWOT Analyses For Goal Setting In Hindi]

SWOT Analyses in hidi, aatm nirikshan kaise kare, khud ke baare me kaise jane

अगर हमे अपना सही से Goal Set करना हो तो सबसे पहले हमे खुद को हमारे बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए, इसके लिए हमें Self analysis ( आत्म विश्लेषण ) करना पड़ेगा कि हमारे अंदर क्या- क्या Qualities है और क्या क्या Weaknesses है। जब हम अपने बारे में अच्छी तरह से जान जायेंगे तो हम आसानी से अपना Real Goal Set कर पाएंगे और उस Goal को Achieve भी कर पाएंगे। हम यह analysis चाहें तो अपने लिए कर सकते है या अपने Business के लिए। बड़ी बड़ी Companies इस technique का Use अपना Business बढ़ाने के लिए करती है। अपने बारे में जानने के लिए हमें एक simple सी प्रक्रिया करनी होगी

जिसे SWOT analysis कहते है जिससे हमें आसानी से अपने बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी और SWOT analysis  करके हम खुद अपना Goal Set कर पाएंग। इसके लिए सबसे पहले एक कॉपी और पेन ले और लिख कर अपना SWOT analysis करें। 

 

Read Also –  what is GOAL SETTING in Hindi ? लक्ष्य क्या होता है ?

 

 SWOT Analysis Technique In  Hindi 

SWOT Analysis technique एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे अपने आप से खुद से सम्बंधित कुछ सवाल पूछना होते है और खुद ही उनके जवाब देना होते है जिससे हम अपना Self Analysis कर पाते है और खुद को अच्छे से जान पाते है। 

 

S  –  STRENGTHS

W –  WEAKNESSES

O  – OPPORTUNITIES

T  –  THREATS 

1. S – Strengths ( Quality, ताकत या खूबियां ) – 

सबसे पहले कॉपी में कम से कम अपनी 10 Qualities लिखें। अपने बारे में सोंचे कि आपके अंदर क्या क्या Quality है जिसके कारण लोग आपकी तारीफ करते है या आपको लगता है कि यह मेरी Qualities है। जैसे आपकी selling capacity अच्छी है या आपकी Communication Skill अच्छी है या आप किसी से जल्दी घुलमिल जाते है या आप किसी को भी दोस्त जल्दी बना लेते है या और कुछ। अपने आप से कुछ सवाल पूछे –

  • मेरे अंदर क्या – क्या Qualities और Capacities है ?
  • मेरे अंदर सबसे अलग कौन – कौन से गुण है ?
  • मैं किस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता हुँ ?

 

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो अपने किसी दोस्त या Parents की मदद ले, उनसे पूछे कि उनको आपके अंदर क्या क्या Quality नज़र आती है और कम से कम 10 Quality जरूर लिखे अगर आपको लगता है कि और भी ज्यादा Qualities है तो वह भी लिखे।

 

Read Also  –  Leader और Leadership Qualities क्या है ?

 

 W – Weakness ( कमजोरियां, अवगुण या कमियां )

 अब अपनी Weakness के बारे में अच्छे से जाने।  Weakness में अपनी ऐसी Weaknesses को लिखें जो आपको लगती है कि यह मेरी Real Weaknesses है जिनको दूर नहीं किया जा सकता जैसे आप आर्थिक रूप से कमजोर है या शारीरिक रूप से या और कुछ जो आपकी Limitations तय करती है कि आप इससे आगे नहीं कर पाएंगे। ऐसी Weakness को ना लिखें जिनको आप दूर कर सकते है क्योंकि जो दूर की जा सकती है वह weakness नहीं है सिर्फ हमारे दृढ़ निश्चय करने की कमी है इसलिये अच्छे से सोच समझ कर अपनी Weaknesses को लिखें। यह सवाल भी पूछ सकते है –

  1. मेरे अंदर कौन – कौन सी Negative बातें है ?
  2. मेरी क्षमताओं में किन – किन चीजों की कमी है ?
  3. मै अपने अंदर को– कौन से सुधार कर सकता हु ?  

 

  Read Also – Motivational Hindi Story About Dream. बूढ़े का सपना

 

O – Opportunity ( साधन या उपलब्ध अवसर ) – 

opportunity से मतलब है कि मेरे पास external क्या क्या साधन है जो मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुचने में Help कर सकते है जैसे मेरे आस पास का environment कैसा है , मेरे पास क्या क्या रास्ते है आगे बढ़ने के लिए जिस पर में जा सकता हूँ। यह सवाल भी पूछ सकते है –

  1. मेरे लिए कौन कौन से अवसर उपलब्ध है  ?
  2. कौन – कौन सी परिस्थितियाँ मुझे मेरे Goal तक पहुंचने में मदद करेगी  ?
  3. कौन – से लोग मेरी सहायता कर सकते है ?

 

Read Also – 10 आदते जो बच्चों को बनाएगी अमीर 10 habits should in the child to be rich in Hindi

T – THREATS  ( बाधाएँ , ख़तरे , मुसीबतें या रोड़े ) –

 इसमें लिखे कि मुझे जिस भी चीज में interest है जिससे related मेरा main goal है  उस रास्ते में मेरे सामने आने वाली बड़ी – बड़ी बाधाएँ क्या क्या है जो मुझे आगे बढ़ने से रोक सकती है जिनकी वजह से मुझे आगे बढ़ने में परेशानी हो सकती है। यह सवाल भी पूछे – 

  1. मेरे सामने क्या – क्या बाधाऍ है ?
  2. कौन – कौन सी चीजें मेरे आगे बढ़ने में बाधक है ?
  3. कौन – से लोग मेरे आगे बढने में बाधा बन सकते है ?
  4. वह कौन – कौन से डर है जिनसे में जकड़ा हुआ हु ?

 

 Read Also – Best Motivational Story In Hindi [ Rajkumari Ka Swayamwar] राजकुमारी का स्वयंवर

 

 अब जो भी सवाल हमने अपने आप से पूछें है उन सभी के जवाब अब हमारे पास है , इन जवाबों में S वाले जो जवाब है वह सब हमारे Goal तक पहुंचने में मदद करने वाले Points हैW वाले जो जवाब है वह हमारे Goal  Achieve करने में बाधक है। इनसे कैसे बचें यह सोचना होगा ? O वाले Points हमारी सफलता के अवसर है जिनको जल्दी से जल्दी पकड़ना होगा और T वाले जवाब को भी अच्छे से पढ़े यह वो रोड़े ( बाधाए ) है जिनसे आपको बच कर चलना होगा। 

 

इसके बाद आपके सामने सब Clear हो जाएगा कि आप real में क्या हो इसको ध्यान में रख कर आप अपना SMART GOAL आसानी से Set कर पाएंगे और वह आसानी से Achieve भी हो जाएगा। 
उम्मीद है दोस्तों यह SWOT Analysis Technique In  Hindi” Article आपके लिए helpful रहेगा। अपने विचार Comment Box में जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। 
 

17 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!