Network Marketing में आने वाली समस्यायें और उनके समाधान

Network Marketing आधुनिक युग का और आने वाली युग का business है इससे पहले मै आपको  “Network Marketing क्या है ? और Network Marketing के फायदे क्या है ?” यह आपको बता चूका हु लेकिन आज मै आपको Network Marketing में आने वाली main problems के बारे में बताऊंगा, जो आपको Network Marketing business करते समय काम आएगी, साथ ही साथ में आपको Network Marketing business में आने वाली problems के solutions भी बताऊंगा जिनको समझ कर आप बड़ी ही आसानी से अपने Network Marketing business में success हो सकते हो।

Network Marketing में आने वाली समस्यायें और उनके समाधान
Network Marketing में आने वाली समस्यायें और उनके समाधान

Network Marketing में आने वाली यह Problems सिर्फ हमारे सामने ही नहीं आती है बल्कि जब हम team बनाते है तो हमारे team members के सामने भी आती है इसलिए इन solutions का हमें पता होना चाहिए और हमारी team को भी।

 

 

Network Marketing में आने वाली Main 5 problems और उनके solutions

 

 

1. I Don’t have time to do ( मेरे पास समय नहीं है ) :-

ज्यादातर लोग चाहे वह कुछ काम करते हो या नही करते हो उनके पास समय नहीं होता है आपने देखा होगा कि जब आप किसी को MLM (Network Marketing) join करने के लिए कहते हो तो ज्यादातर लोग यही problem बताते है कि उनके पास time नहीं है, तो इसका सिर्फ यही Solution है कि time होता नहीं है निकलना पड़ता है। Time तो एक बर्तन मांझने वाली के पास भी नहीं होता है। यह Important नहीं है कि आपके पास time नहीं है Important यह है कि आप अपना समय कहा लगा रहे है।

एक बार एक आदमी बहुत देर से पेड़ काट रहा था पूरा पसीने से नहा लिया था और पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी चलाये जा रहा था, एक दूसरा आदमी उसे बहुत देर से देख रह था, उस आदमी ने पेड़ काटने वाले से बोला – “भाई जरा रुक जाओ, आराम करलो और कुल्हाड़ी को धार लगा लो।” तो पेड़ काटने वाला बोलता हसी – “मेरे पास time नहीं है।”

इसी तरह से हम भी सही जगह अपना समय नहीं लगते है उसी काम को करते रहते है जबकि यदि हम थोडा smartly work करे तो हम हमारे सारे सपने बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकते है।

 

यह भी पढ़ेNetwork Marketing क्या है ?

 

2. Products are very expensive ( Product बहुत महंगे है ) :-

इस problem का सीधा सा solution है कि हम अभी भी उन महंगे product को use करने के लायक नहीं बने है। हम उनकी quality नहीँ देखते। जब हम महंगी चीज़ use करेंगे तो हमारी सोच भी बदलेगी। कभी भी कोई भी आदमी बचत करके अमीर नहीं बनता है बल्कि वह अपनी आमदनी बड़ा कर अमीर बनता है, सोचो आप महंगी shirt पहनना पसंद करोगे या सस्ती ? ,आप lift लेकर या सस्ती cycle से office जाना पसंद करोगे या महंगी कार से?, सस्ती झोपडी में रहना पसंद करोगे या महंगे बंगले में?  जब हम इनमे से सभी महंगी चीज़ चुनेगे, तो use आने वाले product क्यों नहीं ! बस हमें हमारी सोच बदलने की देर है।

 

यह भी पढ़ेDirect Marketing में Team ( build ) बनाने की 12 टिप्स Hindi में ।

 

3. If Company run away? ( Company भाग गयी तो ) :-

ज्यादातर लोग जो Network Marketing Company join करते है या उसके बारे में सुनते है तो उनके मन में पहले यही प्रश्न आता है कि company भाग गई तो ! , और यह सही भी है क्योंकि कई company भाग गई है। Network Marketing Business में कई company आती है और भाग जाती है लेकिन हम इस डर से business करना नहीं छोड़ सकते है। हम रोज सुनते है कि road accident में रोज कई लोग मरते है लेकिन accident के डर से यदि हम road पर जाना ही छोड़ दे तो हम कैदी बन कर रह जायेगे।

हमें कोई भी Network Marketing company join करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जैसे :-

  • वह Network Marketing company कितनी पुरानी है ?
  • उसके product की quality कैसी है ?
  • Network Marketing company में उम्मीद से ज्यादा profit या commission तो नहीं दिया जा रहा है ?
  • वह Network Marketing company कही listed है या नहीं ?

 

यह भी पढ़े नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 7 टिप्स

 

4. People run away after listening to network Marketing ( लोग नेटवर्क मार्केटिंग का नाम सुनकर ही भाग जाते है) :-

वैसे यह problem सबसे ज्यादा आती है आप किसीको Network Marketing plan के बारे में बताना शुरू करते हो तो वह पहले ही बोल देता है कि “मै सब जनता हु नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में” या फिर कई सारे लोग meetings या seminar में आने का बोल कर नहीं आते। आपको Network Marketing business करते समय यह ध्यान रखना है कि जितने भी लोगो को आप “Network Marketing Business” के बारे में बताओगे वह सभी आपकी company को join नहीं करेंगे। इस Business में आपको 10-7-4-1 का Formula लेकर चलना होगा। मतलब यदि आप 10 लोगो को अपने Business के बारे में बताएँगे तो उनमे से 7 लोग ही सुनेगे, 3 लोग पहले ही बोल देंगे हमें सब पता है, अब 7 में से 4 लोगो को जब अच्छे से समझायेंगे या seminar में ले जायेंगे तो उनमे से सिर्फ 1 ही join करेगा। मतलब हर 10 मे से सिर्फ 1 के ही join करने के chance है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ 10 को बता कर ही result का Wait करना है। आपको कम से कम 100 लोगो को बताना है हो सकता है इनमे से सिर्फ 5 लोग ही join करे, पर अगले 100 को बताने पर यह 5 से ज्यादा होंगे। यद् रखें “Practice Make Man Perfect”

 

यह भी पढ़ेनेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे

 

5. I have already left ( में पहले से ही कर के छोड़ चूका हु ) :-

यह समस्या भी सबसे common है कि जब आप किसी को Network Marketing या business Plan के बारे में बताते है तो वह कहता है कि “नेटवर्क मार्केटिंग तो मै पहले से ही करके छोड़ चूका हु , कुछ नहीं होता इसमे।” यह लोग ज्यादातर उन 10 में से शुरू के 3 लोग होते है जो Negative होते है पर फिर भी आपको उनको सुनकर उनका जवाब देना है याद रखे “करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान।।” आपको अपना प्रयास जारी रखना है, आप उन्हें पूछ सकते हो कि आपकी company में Product क्या था ? , कितने महीने आपने काम किया ? क्यों छोड़ दिया और सबसे जरुरी आपने अपने Network Marketing Plan के बारे में कितने लोगो को बताया है? इन सभी सवालो के उत्तर वह गोल-मोल देगा आप और deep में पूछ सकते हो और अगर वह कहता है कि मैंने कई लोगो को बताया तो आप उनकी list बताने को बोल सकते है, अगर वह list या name नहीं बता पाता है तो समझो वह झूठ बोल रहा है, फिर आप उसे अच्छे से समझाओ और अगर वह लिस्ट दे दे तो अच्छी बात है वह list आपके काम आएगी क्योंकि आप जानते हो Network Marketing में list बनाकर काम होता है।

 

यह भी पढ़े –  एक Good Leader कैसे बने ? L+T+D Success Formula In Hindi

 

इस तरह से यह 5 मुख्य समस्याए है जिनका समाधान आप आसानी से कर सकते हो। यह जवाब मैंने मेरे खुद के अनुभव से दिए है अगर आपके पास कोई अच्छा सा जवाब है तो निचे comment करके जरुर बताये ताकि सभी का फायदा मिले ।

वैसे और भी कई समस्याए आती है जिनका जिक्र मैंने नहीं किया पर याद रखिये,  जिस तरह से एक Bowler को सही Line और Length के लिए हमेशा ही प्रेक्टिस की जरुरत होती है ऐसे ही Network Marketing business में आपको सफल होने के लिए लगातार Practice और प्रयास की जरुरत पड़ेगी।

 

यदि इन “Network Marketing में आने वाली Main 5 problems और उनके solutions” सवाल जवाब में से आपको एक भी जवाब अच्छा लगा तो इसे अपने सभी whatsapp Group और Team Member को share करना ना भूले ।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!