Sanghatan Ki Sakti Motivational Story In Hindi संगठन शक्ति
2010 में रीलिज हुई सुपरहिट फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी का हैप्पी क्लब तो याद ही होगा ना और इसी से प्रेरित होकर कॉलेज के पॉच दोस्तो ने मिलकर अपना भी एक संगठन तैयार कर लिया , अब संगठन तो बन गया, अब इसे चलाने के लिए, इसमें कार्य करने के लिए जरूरत होंगी पैसो की , तब इन लोगो ने तरकीब निकाला कि फोटोकॉपी मशीन लेंगे,
फिर क्या इन लोगो का दिमाग दौड़ते टाइम न लगा। इन लोगो ने मिलकर बड़े- बड़े व्यापारियों, राजनीतिक दल, प्रायवेट संस्थान आदि से संपर्क कर वहॉ से विज्ञापन लाते और फोटोकॉपी में एक साइड विज्ञापन होते थे, और एक खास बात ये थी कि हैप्पी क्लब फ्री में सबका फोटोकॉपी करते थे।
हैप्पी क्लब संगठन का अगला कदम था उन लोगो ने हैप्पी क्लब के नाम से एक नंबर लिया और स्लोगन दिया ” बंदा तैयार है “, हॉ इस नंबर पे कॉल करके अपने प्रॉब्लम या कोई और सुचना बताने पर हैप्पी क्लब पुर्ण सहयोग करते।
पॉच छात्र- छात्राओं द्वारा बनाया गया इस संगठन ने कई ऐसे कार्य किये जैसे- गरीब बच्चो को ट्युशन पढ़ाना, युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना, छेड़छाड़ करने वाले असमाजिक तत्वो को मजा चखाने का कार्य किए। हैप्पी क्लब वालो के पास कुछ भी कार्य के लिए नामुमकिन जैसा कुछ भी नही है, कुछ भी कार्य के लिए वो पुरे लगन से उस कार्य को सफल करने के लिए जुट जाते है।
अभी हाल ही में हैप्पी क्लब वालो ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गए है, हर रविवार साफ – सफाई का समान लेकर वो किसी एक कालोनी का चुनाव करते हैं और की पुरी साफ – सफाई करके वहॉ के लोगो को समझाइस देकर आते है कि आगे से वहॉ गंदगी न फैलाये. ” भारत की शॉन, स्वच्छ भारत, सुंदर भारत ” इस तरह के मैसेज लिखा हैप्पी क्लब का पाम्प्लेट लगा कर आते है।
छोटा सा समुह हैप्पी क्लब आज बहुत बड़ा रूप ले चुकी है, इसमे कई मेम्बर जुड़ चुके है, इनके पास कई व्यापारियों के विज्ञापन के लिए लाइने लगी है, कई राजनीतिक दल साथ देने के लिए तैयार हैं। हैप्पी क्लब के पास आज दुध डेयरी, फार्म हाउस, रिटायर्ड लोगो के लिए कम्प्युटर क्लास, लाइब्रेरी है। आगे भी इन लोगो का समाज कल्याण के लिए कार्य जारी रहेगा। हैप्पी क्लब वालो के पास संगठन शक्ति है, आज ये संगठन सुचारू रूप से चल रहा है क्योकि इस संगठन का मुख्य गुण है एकता और एकता में बड़ी शक्ति होती है।
हैप्पी क्लब एक समाज सेवी संस्थान है, समाज सेवा के साथ – साथ एक अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए पैसे भी तो चाहिए, इसके लिए इन लोगो ने मिलकर एक इवेंट कम्पनी तैयार कर ली जिसका नाम रखा ” हैव फन ” . चुंकि हैप्पी क्लब ने पहचान और ख्याति दिला दी है तो हैव फन का प्रचार – प्रसार करने की आवश्यकता नही हुई व ये कम्पनी सफलतापूर्वक चल रही है। हैव फन ने कॉलेज सांस्कृतिक प्रोग्राम, बर्थडे सेलेब्रेशन, फैशन शो आदि इवेंट करवा चुके है, और आगे भी इनके पास अनेक इवेंट्स है।
- अपने आप को बड़ा आलू बनाओ।
- जीत की आग
- स्वर्ग और नरक
- हाथ की ताकत
Don't Forget to Share This -
About Author
Pavan Choudhary
Hi friends i have 8 years experience of marketing and sales from a sales executive to branch manager. i sale products , teach how to sale , build a team , lead a team and also manage sales office. so this is all about my experience know more about me in About us page .