Motivational Hindi Story About Dream. बूढ़े का सपना - Moral Mantra

Motivational Hindi Story About Dream. बूढ़े का सपना

 Bude ka sapna story in hindi

नेपाल के पहाड़ी इलाक़े में एक गाँव था। उस गाँव के पास ही एक छोटी-सी पहाड़ी थी। पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा समतल था, लेकिन पहाड़ी पर चढ़ने के लिए पगडण्डी को छोड़कर कोई सही रास्ता नहीं था। गाँव के कई लोग सुबह शाम टहलने के लिए पहाड़ी पर जाते थे।उस पहाड़ी से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा अध्भुत नजर आता था
ओर सभी लोगों का सपना था कि काश ! इस पहाड़ी पर हमारा घर होता। लेकिन घर बनाने का सामान ले जाने की सुविधा नहीं होने के कारण वहां घर बनाना बहुत ही मुश्किल था।
उसी गाँव में एक बूढ़ा आदमी रहता था वह बूढ़ा आदमी भी टहलने के लिए सुबह शाम पहाड़ी पर जाता था और हमेशा ही पहाड़ी पर जाते हुए अपने हाथो में कभी ईंटे तो कभी कुछ और घर बनाने का सामान ले जाता था। सभी लोग उसे देखकर हँसते थे कि क्या यह थोडा – थोडा सामान ले जाकर कभी पहाड़ी पर अपना घर बना पाएगा? लेकिन वह बूढ़ा बिना किसी की बातें सुने रोज सुबह शाम अपना काम करता था । और साथ ही उसने उसके घर वालों को भी कह दिया था कि जो भी पहाड़ी पर जाएं अपने साथ कुछ न कुछ सामान जरूर लेकर जाएं। घर के सदस्य भी मुखीया की बात कैसे टालते वह भी अपने साथ कुछ न कुछ सामान रोज लेकर जाते।
इस तरह कुछ महीनों में उस पहाड़ी पर इतना सामान इक्कट्ठा हो चूका था कि वहां एक अच्छा सा घर बन जाए।
उस बूढ़े आदमी में उस सामान से वहां एक प्यारा सा घर वहां बना लिया और खुद वहां रहने लगा।
अब जब भी गाँव वाले उस पहाड़ी पर जाते उस घर को देख कर उसकी तारीफ़ करते और सोंचते काश! हम भी अपना सपना पूरा करने के लिए धीरे – धीरे सामान इक्कट्ठा करते तो आज यहाँ हमारा भी सुन्दर घर होता।

MORAL– दोस्तों इसी तरह हमारे भी कई सपने होते है जो देखने में हमें बड़े ही मुश्किल लगते है लेकिन अगर हम बिना किसी की परवाह किए उस पर लगातार काम करते रहे तो असंभव से असंभव सपना पूरा किया जा सकता है।


You Must Read Also……..

—————————————————————————
स्टोरी आपको कैसी लगी जरुर बताए अगर आपको पसंद आई है तो like करेँ अपने दोस्तो मे भी share करेँ अगर आपके पास मेँ कोई अच्छी motivational story या helpful article है तो हमें email कर सकते है। हम वो article या story आपके नाम और photo के साथ publish करेंगे।  हमारा email id moralmanta@gmail.com  है।
————————————————————————— – See more at: http://moralmantra.blogspot.in/2015/09/spider-story-in-hindi.html#sthash.zMnACwEj.dpuf

Moral Mantra की अगली post प्राप्त करने के लिए अपना email id डाले।
9 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!