Network Marketing क्या है ?

 नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

 [ What is network marketing ? ]

moralmantra.in  नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह से Direct Marketing है , इसको Multi Level Marketing ( MLM ) भी कहा जाता हैजिसमे आपके द्वारा ख़रीदे गए product का कुछ profit आप को ही मिलता है , साथ ही साथ आप जिन लोगो को Network Marketing company के बारे में बताते हो अगर वह भी उस नेटवर्क मार्केटिंग company से कुछ product खरीदते है तो उसका benefit भी आपको मिलता
है और यदि वह आदमी भी किसी तीसरे आदमी को उस नेटवर्क मार्केटिंग company और उसके plan के बारे में बताता है और उस तीसरे आदमी के द्वारा भी उस नेटवर्क मार्केटिंग company से कोई भी product  ख़रीदा जाता है तो उसका benefit उसके upper line वालो को भी मिलता हैइस तरह आपके Network में जो भी उस नेटवर्क मार्केटिंग company से कोई भी product खरीदता है तो उसका benefit आपको भी मिलता है। 

Definition Of Network Marketing/Multi-level marketing

Multi-Level Marketing (MLM) is a marketing strategy in which the sales force is compensated not only for sales they generate, but also for the sales of the other salespeople that they recruit. This recruited sales force is referred to as the participant’s “downline”, and can provide multiple levels of compensation.

Network marketing is a type of business opportunity that is very popular with people looking for part-time, flexible businesses. Some of the best-known companies in America, including Avon, Mary Kay Cosmetics and Tupperware, fall under the network marketing umbrella.

नेटवर्क मार्केटिंग / Direct Marketing / Multi Level Marketing ( MLM ) की शुरुआत कैसे हुई ?

Network Marketing / Direct Marketing / Multi Level Marketing ( MLM ) की शुरुआत का मुख्य कारण था product बनाने वाले manufacturer   और product खरीदने वाले customer के बिच में price का 60-80 % तक बढ़ना। 

 जब कोई product बनता है तो वह manufacturer Distributor Marketer wholesaler etc जैसे लोगो से होते हुए customer तक पहुंचता है , जिसके कारण product की कीमत में लगभग 60-80 % तक की बढ़ोतरी हो जाती है। इसी कारण नेटवर्क मार्केटिंग business की शुरुआत हुई। 

नेटवर्क मार्केटिंग / Direct Marketing / Multi Level Marketing ( MLM ) में product customer तक कैसे पहुंचता है ?

नेटवर्क मार्केटिंग business में एक व्यक्ति या company सीधे manufacturer product खरीद कर सीधे customer तक लगभग market rate में पहुंचते है और बढ़ी हुई कीमत का profit नेटवर्क मार्केटिंग business से जुड़े हुए लोगो को मिलता है वह भी बिना ज्यादा hard work किएजिन लोगो के पास जितना बड़ा Network होता है उन्हें उतना ही ज्यादा profit होता है। 

 Noteहम special किसी नेटवर्क मार्केटिंग / Direct Marketing / Multi Level Marketing ( MLM ) company या plan का समर्थन नहीं करते , इनमे किया गया investment आपके अपने विवेक पर निर्भर करता है

 

109 Comments
  • Add a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    error: Content is protected !!