नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे (5 Benefits of Network Marketing ) - Moral Mantra

नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ” (5 Benefits of Network Marketing )

Network Marketing में Success होने के लिए Network Marketing को सही से समझना जरूरी है बिना अच्छे से समझे हम Network Marketing में ना तो अच्छे से टीम बना पाएंगे और ना ही नए लोगों को Network Marketing के Real Benefits बता पाएंगे।

benefits of network marketing in hindi

Network Marketing एक ऐसा Business है जिसको हम बिना ज्यादा Investment के Start  कर सकते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने सारे सपने पूरे कर सकते है। ऐसे कई सारे फायदे हैं जिसमें से  नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ( 5 Benefits of Network Marketing) आपके साथ Share कर रहा हूं।

नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे

( 5 Benefits of Network Marketing In Hindi )

1. बेहतर नजरिया ( Better Way of Thinking ) –  

Network Marketing Business का आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन मुझे लगता है कि जो सबसे बडा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया।

जब कोई भी व्यक्ति Network Marketing Join करता है तो उसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक फायदा होता है , लेकिन धीरे धीरे उसके नजरिए में बदलाव आना शुरू हो जाता है, वह दुनिया के लोगों को अलग नजरिए से देखना शुरु कर देता है। लोगों को Network Marketing में join करवाने के लिए उनसे बातें करता हैं , लोगों की परेशानियां सामने आती है। अपने up line , seniors से नई नई बातें सीखने को मिलती है। इस तरह उसका नजरिया बदलने लगता है। जो व्यक्ति अपना नजरिया नहीं बदल पाते वह दूसरों को join करवाने में Fail हो जाते हैं इसलिए सबसे बड़ा फायदा Network Marketing में रहने का अपने नजरिए में बदलाव है।

 

2. समय का उपयोग ( use of time ) –

Network Marketing करके अपने खाली समय का सही उपयोग किया जा सकता है। हम खाली समय में या तो दोस्तों के साथ Time pass करते हैं या TV देखते रहते हैं लेकिन यह करने से हमें कोई फायदा नहीं मिलता है। यही Time हम Network Marketing को दे सकते हैं। यदि हम job भी करते हैं तो भी हम बिना Job छोड़े यह काम कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों , पहचान वालों को भी इस Business में join करवा सकते हैं , इससे हमारे Time का सही उपयोग होता है और भविष्य में इसके आर्थिक लाभ भी मिलते हैं।

यदि हम इसकी जगह कोई part time job करते हैं तो हमें पैसे तब तक मिलते हैं जब तक हम काम करते हैं लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते हैं।

 

3. स्वरोज़गार ( Self-Employment ) –

ज्यादातर job करने वाले अपने काम से संतुष्ट नहीं रहते हैं। हर job करने वाला व्यक्ति कुछ-न-कुछ Business करना चाहता है लेकिन समय की कमी के कारण और पैसे डूबने के जोखिम (डर) के कारण अपना Business नहीं कर पाते , लेकिन Network Marketing में ज्यादा Time दिए बिना भी काम किया जा सकता है और पैसे डूबने का तो डर ही नहीं रहता क्योंकि जो पैसे आपने लगाए हैं उनका तो कुछ न कुछ use का सामान आपको मिल ही जाता है। यह आपका खुदके  Business जैसा ही है, इसमें बिना किसी के दबाव में ( गुलामी में) आप काम करते हैं। इससे आप खुद ही अपना Goal बना सकते हैं कि आप की income कितनी होगी और उसको Achieve भी कर सकते हैं।

 

 

4. लोगों की मदद करना (Help Others ) –

Network Marketing Business का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी वजह से हम दूसरों की मदद भी कर पाते हैं। आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो कि आपकी मदद से आगे बढ़ सकते हैं। यह Business , ” people helping people business “ है जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी की मदद के आगे नहीं बढ़ सकता, अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपको अपने नीचे वाले लोगों की मदद करना ही पड़ेगी , तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।

 

 

5 . आर्थिक आजादी ( Financially Freedom ) –

Network Marketing Business का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा है आर्थिक आजादी मिलना। आज ज्यादातर लोग अपनी income से संतुष्ट नहीं है। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत लगभग सभी के साथ लागू होती है अगर इससे छुटकारा पाना है तो Network Marketing Business सबसे बढ़िया विकल्प है।

Network Marketing Business में एक आदमी सही से work करे तो वह 3 से 5 साल में ऐसी जगह पहुंच सकता है जिसमें उसे पैसों की तंगी महसूस नहीं होती , उसे रिटायरमेंट का डर नहीं सताता, वह ऐसी Position पर होता है जहां उसकी बनाई गई Team की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते हैं और सबसे important उन पैसों का use (उपयोग) करने के लिए समय की भी कमी नहीं होती। पैसे और समय दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल होता है , आपने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जिनके पास समय है पर पैसे नहीं और कई लोग ऐसे भी देखे होंगे जिनके पास बहुत पैसे हैं पर उस पैसे का use ( enjoy ) करने का Time नहीं। पर Network Marketing में Success होकर आप आर्थिक रुप से आजाद बन सकते हो, जहां आपके पास पैसा भी होगा और समय भी।

इन ” 5 Benefits of Network Marketing “ के अलावा भी Network Marketing के बहुत से फायदे हैं जैसे नए लोगों से पहचान बनना, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ना, family के लिए पर्याप्त समय निकाल पाना, अपनी personality improve होना आदि कई सारे Benefits मिलते हैं।
उम्मीद हे दोस्तों आपको यह ” नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ” (5 Benefits of Network Marketing ) पसंद आए होंगे। इन्हें अपने Team members, seniors और दोस्तों के साथ Share करना न भूले ताकि उन्हें भी Network Marketing Business के फायदों के बारे में पता चले और अगर अभी तक आपने अपना E-mail subscribe नहीं किया हो तो जरूर कर लें ताकि आने वाली इस तरह की जानकारी आपको सीधे E-mail से मिल पाए ।

68 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!