Manjeel Ab Dur Nahi Motivational Story In Hindi. मंजिल अब दूर नहीं
रायपुर के एक छोटे से गांव एक बच्चा कार्तिक नाम का लड़का रहता था। एकदम सीधा व शांत स्वभाव का,पढ़ाई लिखाई के अलावा उसको किसी में मन नही लगता था, इसलिए उसके स्कुल के सारे बच्चे उसे चिढ़ाते रहते थे।
शांत स्वभाव व खेलकुद में रूचि न होने की वजह से उसके स्कुल के टीचर भी परेशान रहते थे, वहॉ के टीचर्स उसे समझ न सके, कार्तिक को वहॉ सब बेवकुफ ही समझते थे। एक दिन कार्तिक की मम्मी उसके रिजल्ट जानने उसके स्कुल गई और टीचर से कार्तिक के बारे में पुछी वहॉ हर एक टीचर ने शिकायत की और प्रिसिंपल ने कहा कि अपने जीवन के 25 साल के कार्यकाल में ऐसा लड़का न देखा, जो न सांस्कृतिक कार्यक्रम में, न खेलकुद में, और न ही कोई अन्य में भाग लेता हैं , पढ़ाई में भी एवरेज है, ऐसा सुस्त लड़का मैने कभी न देखा, ये जीवन में कुछ न कर पाएग। यह सुनकर कार्तिक की मॉ बहुत आहत हुई, वो शर्म के मारे गांव छोड़कर एक शहर चली गई। वहॉ वो दिन-रात मेहनत करके कार्तिक को एक अच्छे स्कुल में एडमीशन करवाई और उसी समय कार्तिक ने प्रण किया कि वो एक सफल डॉक्टर बनेगा।
ये था कार्तिक की मम्मी का सपना, जिसे कार्तिक ने अपनी मंजिल बनाया।
जी हॉ सफलता उनको ही मिलती है, जो कुछ करते है, कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कड़ी मेहनत करना पड़ता है. कैरियर बनाने का अवसर तो सभी को मिलता है, कोई पिछड़ जाता है, कोई आगे निकल जाता है। पिछड़ने वाला हमेशा किस्मत को कोसता है, लोकिन वह यह नही सोचता कि उसके प्रयासो में कहॉ कमी रह गई. मंजिल को पाने के लिए क्या सही है और क्या गलत ये छोड़कर सिर्फ मंजिल पर ध्यान देना चाहिए।
Don't Forget to Share This -
About Author
Pavan Choudhary
Hi friends i have 8 years experience of marketing and sales from a sales executive to branch manager. i sale products , teach how to sale , build a team , lead a team and also manage sales office. so this is all about my experience know more about me in About us page .