8 step to success [ hindi ]
आज मैं आप लोगों के साथ 8 steps to success in hindi share करने जा रहा हु जो कि मैंने अपने marketing business की starting में सीखे थे, जो हर आदमी को success दिलाने में मदद कर सकते है। साथ ही साथ हर success step के नीचे उससे related 2 story की link दी है जो भी आपको जरूर पसंद आएगी। दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक successful व्यक्ति बने। उसने जो भी अपना goal या target बनाया है उसमे वह success हो , ख़ासकर अगर हम young लोगों से पूछे तो उनमे से ज्यादातर लोगों का एक ही answer होता है
” मैं अपनी life में successful parson बनना चाहता हू। “ पर दुःख की बात यह है कि हर parson अपनी life में या goal में success नहीं हो पाता है। पर अगर हम अभी तक जितने भी successful parson हुए है उनकी life को ध्यान से देखें तो हमें ऐसी कुछ success tips दिखाई देती है जिनको follow करके वह लोग successful parson बने है। यदि हम भी उन success tips या steps को follow करें तो हम भी हमारे business में या company में बड़ी post achieve करने या अपना जो भी goal बनाया है उसे पाने में success हो सकते है।
8 step to success in hindi
[ success पाने के 8 steps ]
1. Have a great attitude [ महान सोच रखना ] –
2. Be On Time [ कार्य को समय पर करना। ]
3. Be Prepared [ पहले से तैयारी करलें ]
4. Work for full 8 Hrs [ पुरे 8 घण्टे काम करना ]
यह हमेंशा याद रखें कि आप जो कुछ भी कर रहें है वह अपने आप के लिए कर रहे है , उसमे की गई cheating खुद से cheating होंगी। क्योकि हर इंसान में यह दोष होता है कि वह उस काम को अकेले में वैसे नहीं करता है जैसा किसी supervision के under में होने पर करता है , इसलिए अपने काम को पूरा time दे और लगातार दें और कम से कम पुरे 8 घण्टे काम करे।
- इमानदारी का बीज
- जीत की आग
5. Work the territory correctly and properly [ अपने सभी काम सही ढंग और सही तरह से करें। ]
6. Protect your Attitude [ अपने Attitude को सुरक्षित रखें। ]
अपने Attitude को protect रखें और तैयार रहे कि बहुत सारे लोग आपको demotivate करेंगे। उनकी बातो को एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दे , लोगो को कहने दे , आप अपना काम करते रहे और मन में success होने की छवि या सपने देखें क्योंकि किसी ने कहा है ” सपनें वह नहीं जो सोते हुए देखें जाते है बल्कि सपने वह है जो आपको सोने नहीं देते। ”
7. Know what is your goal and what are you doing.[अपना goal (लक्ष्य) याद रखे और देखें कि क्या आप उसके लिए काम कर रहे है ?]
कई बार ऐसा होता है कि कब हम कोई काम start करते है तो हम बड़े excitement (उत्साह) के साथ start करते है लेकिन कुछ time के बाद हमारा excitement उस goal के प्रति कम हो जाता है , इसलिए अपने goal को अपनी एक dairy में लिख ले और उस goal को दिन में एक बार जरूर पढ़े और सोचें कि क्या उस goal को पूरा करने के लिए जो करना चाहिए वह आप कर रहे है , और वही excitement (उत्साह) है जो work start करते time था ?
8. Take control. [ अपने आप पर control रखें। ]
success होने के लिए अपने आप पर पूरा control रखना भी जरुरी है। कई सारे लोगों का जब थोड़ा सा भी काम बिगड़ जाता है तो वह ग़ुस्से या हड़बड़ाहट में उसे और बिगाड़ देते है और उसके बारे में negative सोचना शुरू कर देते है , ऐसे समय में अपने दिमाग़ को शांत रखें और काम को सुधारने की कोशिश करें या फिर उस field के successful person की सलाह ले। because ” Your future is in your hand.”
दोस्तों success पर आधारित ” 8 steps to success.” article आपको कैसा लगा comment box में comment करके जरूर बताए और आपके पास कोई 8 steps to success या success story हो तो जरूर share करें और ” 8 steps to success.” article अपने team member , friends और colleagues के साथ जरूर share करें।
Very nice. Jankari bahut achchi lagi sir.
I am really impresed from these and get good tips to lead my team.
Thanks very much sir.
Good. jankari bahot aachi mili. bahot kuch sikhne KO mila. thanks sirji.
marketing me buyers ki complaint ko thande dimag se sune, unko satisfy kare. product ke bare me shikayat ko dir kare ya replace kare.
Very very very very very nice article jisne bhi yah likha hai ya Google pe dala hai usko very very very very very thankyou
I am join the direc selling business
Best hi sir i praud of u
very nice
bahut badhya jankari hai, is kankari ko koy bhi agar dil se use karega to 100% success Milego
I love it
Nice
Wah kya baat hai sir ji ..apne bahut achhi jankari batai hai.thank you sir
Mere dimag me bhi mere business ko lekar bahut sari negative bate aati thi..
But apne bahut aachhi jankari di hai..
Thanks you
bhut bdiya janvari mili h sir ji
Lovely bro
HELLO FRND,
Mujhe yeh 8 steps bahut achhe lage or hum isko follow karenge to mujhe pura vishwas hai success mil sakti hai, field work humein sabse jyada experience deta hai.
Yeh Business commitment or Vishwas par tika hua hai.
very nice tips for success
Super … thank you so much sir